Tuesday, 10 January 2017

श्री तारिक़ अनवर जी एवं श्री रमेश वुप्त जी की अगवाई में दिल्ली प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नोटेबन्दी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन सफल रहा इस में लगभग 5000 लोगो ने भाग लिया इस मौके पर श्री तारिक़ अनवर जी ने नोट बंदी को देश पर आया हुआ आर्थिक संकट बताया जो की श्री नरिंदर मोदी सरकार द्वारा उत्पन्न किया गया जिस के परिणाम अति गंभीर हो सकते है। जो काला धन विदेशों से लाना था वो तो आया नहीं बल्कि देश में ही काला धन खोजने निकल पड़े। इस दौरान कई गरीब मजबूर लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी ।
आज के प्रदेर्शन में NCP के कार्यकर्ता पुलिस द्धारा लगाए गए बेरिकेट्स को भी तोड़ कर आगे निकल गए । सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी जिन में मुख्य तौर पर श्री तारिक़ अनवर जी, श्री रमेश गुप्ता जी, श्री राजीव झा, श्री आनंद कुमार, श्री जय भगवन यादव, श्री संदीप शर्मा, श्री किशोर गोहरी, श्रीमती कुसुम सहगल, श्री नेम अंसारी, श्री राज कुमार ब्सोय, श्री जगदीश पंडित, श्रीमती रूही सलीम, श्रीमती सुषमा कश्यप
इस मौके पर सभी सीनियर नेताओं के साथ दिल्ली प्रदेश रा का पा के उपाध्यक्ष श्री किशोर गोहरी महासचिव श्रीमती कुसुम सहगल, श्री नेम अंसारी, श्री राज कुमार ब्सोय, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश पंडित, सचिव श्रीमती रूही सलीम शामिल रहे तथा अपने विचार सब के सामने रखे।















































No comments:

Post a Comment